पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, August 25, 2009

कसाब के व्यवहार पर खबर न दें-कोर्ट

मुम्बई में हुए आतंककारी हमले से सम्बंधित मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एम एल तहलियानी ने सोमवार को कहा कि मीडिया अदालत में सुनवाई से जुडे पहलुओं के सिवाय और कुछ भी प्रसारित नहीं करें। 

तहलियानी ने मीडिया के लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंककारी अजमल आमिर कसाब के व्यवहार के सम्बंध में लिखा या टीवी पर कोई बात की गई तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ: