पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, August 29, 2009

चार जिलों में शुरू होंगी ईवनिंग कोर्ट।

देशभर की अदालतों में लंबित चल आ रहे मामलों का बोझ कम करने के लिए देश भर में ईवनिंग कोर्ट शुरू करने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फिलहाल प्रदेश में जालंधर, लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में इन्हें शुरू करने की तैयारी की है। 

इस संबंध में चारों जिलों की अदालतों को आदेश-पत्र जारी कर दिया गया है। इन अदालतों में चैक बाऊंस, लड़ाई- झगड़े और उन छिटपुट मामलों की सुनवाई होगी, जिसमें दोनों पक्षों में सहमति कराकर मामले जल्द निपटाए जा सकें। ईवनिंग कोर्ट शाम पांच से सात बजे तक लगाने पर विचार चल रहा है।

0 टिप्पणियाँ: