पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, August 15, 2009

चीन के पूर्व सांसद को छात्राओं से रेप के जुर्म में सजा-ए-मौत।


चीन में एक पूर्व सांसद को 24 स्कूली छात्राओं के साथ बलात्कार और गिरोह की गतिविधियों को संचालित करने सहित कई अपराधों को अंजाम देने के मामले में मौत की सजा दी गई है। इंटरमीडियट पीपुल्स कोर्ट द्वारा हेनान प्रांत के पूर्व सांसद वु तियांक्सी (63) को सुनाई गई मौत की सजा को सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने बरकरार रखा, जिसके बाद बृहस्पतिवार को उसे मौत की सजा दे दी गई।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक इस पूर्व सांसद पर यह आरोप लगाया गया था कि उसने वर्ष 2005-07 के दौरान 24 स्कूली छात्राओं के साथ बलात्कार करने के लिए उन्हें अपने कार्यालय और होटल के कमरे में लाने के लिए अपराधियों को आदेश दिया था। इनमें से छह छात्राएं 12 से 14 वर्ष की थीं।

1 टिप्पणियाँ:

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप अदालती समाचारों का इतना सुंदर ब्लाग चला रहे हैं। विधि और न्याय प्रणाली के क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। कृपया संपर्क बना कर रखें। हम ने तीसरा खंबा पर सभी विधि संबंधी ब्लागों को एक साथ रखा है।