पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, August 19, 2009

स्वाइन फ्लू के डर से पुणे के वकीलों ने चार दिन अदालत न जाने का फैसला किया।


पुणे में स्वाइन फ्लू का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन लोगो में इस रोग के प्रति डर कम नहीं हो रहा। अब पुणे के वकीलों में भी इस रोग के डर ने घर कर लिया है। तेजी से फैलने वाले इस रोग के डर से पुणे के वकीलों ने चार दिन अदालत न जाने का फैसला किया है।

वकीलों का मानना है कि अदालत में होनेवाली भीड़ से भी ये रोग फैल सकता है। वहीं सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद स्वाइन के बढ़ते मामलों में कमी नहीं आ रही। इसके चलते सरकार ने पुणे में सभी स्कूल, कॉलेज 23 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है। पुणे में बीते 24 घंटे में स्वाइन फ्लू के दो दर्जन से ज्यादा नए मामले सामने आए।

अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती स्वाइन फ्लू के आठ मरीजों की हालत गंभीर है। ऐसे में पुणे में गणेशोत्सव का जोश फीका पड़ सकता है।

0 टिप्पणियाँ: