पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Sunday, August 23, 2009

छह सौ जजो से सम्पत्ति घोषित करने के निवेदन पर मात्र एक ने घोषित की।

जजों के संपत्ति घोषित करने को लेकर जारी विवाद के बीच पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज के कण्णन ने खुद पहल करते हुए अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। इसके साथ ही वे देश के ऐसे एकमात्र जज हो गए हैं जिन्होंने वकील एवं कार्यकर्ता प्रशांत भूषण के जनवरी में लिखे गए पत्र का जवाब दिया है।

भूषण के मुताबिक, उन्होंने देश के विभिन्न हाईकोर्टे के करीब 600 जजों को यह पत्र भेजा है, लेकिन केवल जस्टिस कण्णन ने संपत्ति की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक जस्टिस कण्णन ने बताया है कि उनके 1.03 लाख रुपए बैंक में जमा हैं और उन्होंने 3.87 लाख रुपए का निवेश किया है। उनकी पत्नी के नाम पर 10.59 लाख रुपए जमा हैं। इसके साथ ही, उन्होंने न्यायपालिका के आचरण को नियमित करने के लिए इन-हाउस तंत्र स्थापित करने की भी वकालत की है।

0 टिप्पणियाँ: