पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Sunday, March 15, 2009

आप सभी का मेरे नये ब्लॉग में स्वागत हैं.

आप सभी का मेरे नये ब्लॉग में स्वागत हैं. ये ब्लॉग मैने विशेषकर विधि व्यवसाय से जुड़े मेरे जैसे भाइयो को सुप्रीम कोर्ट और हाइ कोर्ट्स के नवीनतम निर्णयों से अवगत करवाने तथा विधि व्यवसाय की नवीनतम सूचनाएँ प्रदान करने के लिए प्रारम्भ किया हैं. यदि आपको पसंद आए तो अपनी टिप्पणियों से मुझे अनुगृहीत करने की कृपा करें.  

3 टिप्पणियाँ:

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

good luck, narayan narayan

JHAJHRIA said...

achchha priyash hai !