
निकोलस कोकेग्न को आखिर उसके किए की सजा मिल ही गई, फ्रांस के इस दरिंदे दोस्त को फ्रांस की एक अदालत ने तीस साल की कड़ी सजा सुनाई है। अदालत ने निकोलस द्वारा किए गए अपराध को वहशीपन की इंतहा करार देते हुए यह सजा सुनाई। जेल में अपने ही साथी का फेफड़ा चट कर जाने वाले 38 वर्षीय निकोलस ने स्वीकार किया था क