पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, March 11, 2010

उच्च न्यायालय ने आईपीएल-3 को स्थगित करने से किया इंकार

मद्रास उच्च न्यायालय ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे टूर्नामेंट को स्थगित करने से इंकार कर दिया और इस मामले में केंद्र सरकार को फैसला करने को कहा। आईपीएल शुक्रवार से मुंबई में शुरु होना है।
    
फिल्म निर्माता हेनरी की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश एचएल गोखले और न्यायमूर्ति वी धनपाल की खंडपीठ ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि केंद्रीय खेल मंत्रालय और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस पर जल्द से जल्द फैसला करेगा।

0 टिप्पणियाँ: