पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, August 6, 2010

राजस्थान में 39 न्यायिक अधिकारियों के तबादले

राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने अलग-अलग आदेश जारी कर तीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पदोन्नत कर जिला न्यायाधीश स्तर के पदों पर नियुक्त किया है।उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल टी.एच. शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कैलाशचन्द्र मीणा को विशेष न्यायाधीश (दंगा मामलात) जयपुर, हरफूलसिंह विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निरोधक मामलात) उदयपुर व कमल दत्त को विशेष न्यायाधीश (दंगा मामलात) टोंक नियुक्त किया है।

जबकि सत्यजीत राय को सुमेरपुर (पाली) में खुले नए अपर जिला न्यायालय में अपर जिला एवं न्यायाधीश नियुक्त किया है। एक अन्य आदेश से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के 18 अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। सुश्री लता गौड़ को गुलाबपुरा (भीलवाड़ा), सुश्री बीना जैन छबड़ा (बारां), रमेशचन्द्र शर्मा दौसा, विश्वबंधु सुजानगढ़ (चूरू), राजेश कुमार अखलेरा (झालावाड़), शंकरलाल गुप्ता सांगरिया (हनुमानगढ़), कैलाशचन्द्र गुप्ता उनियारा (टोंक), रमाकांत शर्मा गंगापुर सिटी, बृजेश कुमार ओझा खेरवाड़ा (उदयपुर), प्रहलाद राय शर्मा सलूम्बर (उदयपुर), सुश्री मुदिता भार्गव ब्यावर, गोविंद वल्लभ पंत लक्ष्मणगढ़ (अलवर) सिद्धेश्वर पुरी उदपयुर न्यायालय संख्या-1 तथा अजयकुमार शर्मा (द्वितीय) को धरियावद (प्रतापगढ़) में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भंवर बदेला को केकड़ी, सहाबुद्दीन जयपुर शहर न्यायालय संख्या-7, राजेन्द्र कुमार सैनी जयपुर शहर न्यायालय संख्या-10 और अरूण कुमार अग्रवाल को सागवाड़ा (डूंगरपुर) में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार शक्तिसिंह को तिजारा, बालकिशन गोयल को छीपा बड़ोद, राजेन्द्रसिंह जाटव गढ़ी (बांसवाड़ा), आशीष दाधीच रावतभाटा, पृथ्वीपालसिंह टिब्बी (हनुमानगढ़) प्रेमलता सैनी बांदीकुई, नीतू आर्य सांचौर, रंजन सिंह निवाई, वरूण तलवार महुआ, महेन्द्र कुमार दवे जोधपुर न्यायालय संख्या-2, कुशालसिंह मालपुरा, अशोक कुमार टाक चिड़ावा, शैलेष जरिया पीपाड़, प्रदीप कुमार द्वितीय ओसियां, हेमंतसिंह बाघेला इटावा, अजय कुमार सरदारशहर, संदीप आनन्द को जयपुर शहर न्यायालय संख्या-19 में न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

0 टिप्पणियाँ: