गुजरात उच्च न्यायालय ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि नपुंसकता के आधार तलाक लेने के लिए यह आवश्यक है कि इसे सिद्घ करने के लिए खास मेडिकल सबूत हों। न्यायाधीश जयंत पटेल और न्यायाधीश अभिलाष् कुमारी की खण्डपीठ ने उन आधारों को खारिज कर दिया जिनके आधार पर पारिवारिक अदालत ने फैसला दिया था।
भूकंप से प्रभावित पति और पत्नी से जुड़े एक मामले में पारिवारिक अदालत ने नपुंसकता और क्रूरता के आधार पर तालाक मंजूर किया था। न्यायालय ने इस फैसले को अस्वीकार कर दिया, लेकिन उसने त्याग देने और क्रूरता के आधार पर इसी अदालत के तलाक के आदेश को सही ठहराया।
भूकंप से प्रभावित पति और पत्नी से जुड़े एक मामले में पारिवारिक अदालत ने नपुंसकता और क्रूरता के आधार पर तालाक मंजूर किया था। न्यायालय ने इस फैसले को अस्वीकार कर दिया, लेकिन उसने त्याग देने और क्रूरता के आधार पर इसी अदालत के तलाक के आदेश को सही ठहराया।
1 टिप्पणियाँ:
एक महत्वपूर्ण फैसला कि नपुंसकता के आधार तलाक लेने के लिए यह आवश्यक है कि इसे सिद्घ करने के लिए खास मेडिकल सबूत हों।
मेरा यह विचार है कि-पत्नी द्वारा दो बार गर्भवती होने के बाद भी अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगते हुए पति को अपनी जांचों के लिए मजबूर किये जाने को और बगैर किसी मेडिकल सबूत के अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाने वाली महिला को भी क्रूरता का दोषी माना जाए. ऐसी महिला के पति को क्रूरता के आधार पर तलाक दें देना चाहिए और उसको किसी प्रकार का कोई मुआवजा भी नहीं दिलवाना चाहिए. बल्कि उससे आदेश दिया जाना चाहिए कि अपने पति की समाज में बदनामी की है. जिससे उसका मान-सम्मान की हानि हुई है. इसलिए वो इतना ..........मुआवजा दे अथवा इतने ...........दिनों की सजा जेल में काटें. जब ऐसे आदेश आने शुरू होंगे, तब देखना कि- नपुंसकता के आरोप लगाने वाले केस कितने कम हो जाते हैं.
इन्टरनेट या अन्य सोफ्टवेयर में हिंदी की टाइपिंग कैसे करें और हिंदी में ईमेल कैसे भेजें जाने हेतु मेरा ब्लॉग http://rksirfiraa.blogspot.com देखें. अच्छी या बुरी टिप्पणियाँ आप करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें.
# निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन: 09868262751, 09910350461 email: sirfiraa@gmail.com, महत्वपूर्ण संदेश-समय की मांग, हिंदी में काम. हिंदी के प्रयोग में संकोच कैसा,यह हमारी अपनी भाषा है. हिंदी में काम करके,राष्ट्र का सम्मान करें.हिन्दी का खूब प्रयोग करे. इससे हमारे देश की शान होती है. नेत्रदान महादान आज ही करें. आपके द्वारा किया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है.
Post a Comment