राजस्व न्यायालयों को प्रशासनिक कार्यो से मुक्त करवाने तथा इनमें पीठासीन अधिकारी राजस्थान न्यायिक सेवा से नियुक्त करने के मुद्दे को लेकर राज्य की विभिन्न बार एसोसिएशन के पदाधिकारी रविवार को जोधपुर में विचार विमर्श करेंगे। राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर स्थित एसोसिएशन भवन में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की मेजबानी में हो रही बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव करणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में हुए फैसले को क्रियान्वित करवाने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की मेजबानी में हो रही बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। एसोसिएशन के महासचिव करणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में हुए फैसले को क्रियान्वित करवाने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment