वकीलों ने एडीजे भर्ती 2010 में धांधली का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को राजस्थान हाई कोर्ट परिसर जयपुर में जम कर हंगामा किया और नारेबाजी की। वकीलों का आरोप है कि एडीजे की भर्ती में 36 पदों के लिए केवल 37 अभ्यर्थी ही योग्य पाए गए, जबकि परीक्षा करीब 5000 अभ्यर्थियों ने दी थी। जिन 37 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के योग्य पाया गया है, उनमें से 25 अभ्यर्थी राज्य के बाहर के हैं।
अधिवक्ता ब्रह्मानंद सांदू ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी संभावना है कि भर्ती में धांधली हुई है और प्रदेश के वकील इस धांधली को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वकील समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट व विधि मंत्रालय भारत सरकार से गुहार की है कि एडीजे भर्ती की जांच किसी न्यायिक आयोग या सीबीआई से करवाई जाए।
अधिवक्ता ब्रह्मानंद सांदू ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी संभावना है कि भर्ती में धांधली हुई है और प्रदेश के वकील इस धांधली को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वकील समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट व विधि मंत्रालय भारत सरकार से गुहार की है कि एडीजे भर्ती की जांच किसी न्यायिक आयोग या सीबीआई से करवाई जाए।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment