राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने एक आदेश जारी कर नौ न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें मादक प्रदार्थ प्रकरणों की सुनवाई के लिए गठित चार विशिष्ट अदालतों के न्यायिक अधिकारी भी शामिल है।
आदेशानुसार बंशीमोहन चायल को विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस केसेज प्रतापगढ़, रामेश्वर व्यास को विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस केसेज जयपुर, गोविंद प्रसाद गोयल को विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट झालावाड़, द्वारकाप्रसाद शर्मा को विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस केसेज जोधपुर, इदुद्दीन को एमएसीटी उदयपुर, राजेन्द्रकुमार पारीक को एमएसीटी बूंदी, भगवान शारदा को एमएसीटी पाली, भगवानसहाय खण्डेलवाल को स्पेशल कोर्ट ऑफ ट्रायल ऑफ केसेज अंडर ईसीएक्ट जयपुर और कमलकुमार बागरी को डेजिग्रेटेज कोर्ट अजमेर लगाया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment