दिल्ली हाइकोर्ट ने 21 साल से अपने पति से अलग रह रही एक महिला को तलाक की अनुमति देते हए कहा जीवनसाथी द्वारा क्रूरता की कुछ घटनाएं भी तलाक का पर्याप्त आधार हो सकती है.
अदालत ने कहा तलाक पाने की खातिर मानसिक या शारीरिक क्रूरता को साबित करने के लिए उत्पीड़न की हर घटना का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है. अदालत ने कहा कभी-कभार जीवनसाथी द्वारा की गयी क्रूरता को साबित करने के लिए दो या तीन घटनाएं पर्याप्त होती हैं. कई बार मानसिक क्रूरता शारीरिक क्रूरता से ज्यादा कठोर होती है.
न्यायमूर्ति अरुणा सुरेश ने कहा पक्ष के लिए आवश्यक नहीं है कि वह जीवनसाथी के आचरण को क्रूरता की श्रेणी में लाने के लिए हर घटना बतायें.
उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फ़ैसले को पलट दिया जिसमें, महिला की याचिका में अपने पति पर लगाये गये आरोपों को सामान्य प्रकृति का बताते हए तलाक की अनुमति नहीं दी गयी थी.महिला ने अलग रह रहे पति से तलाक की मांग करते हए कहा था कि उसने साथ रहने के दौरान कई बार उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी. इस जोड़े ने वर्ष 1974 में शादी रचायी थी.
महिला दिसंबर 1989 तक अपने पति के साथ रह रही थी. यह महिला इस उम्मीद में अपने पति के साथ रही कि शायद उसके व्यवहार में सुधार आ जाएं.
अदालत ने कहा तलाक पाने की खातिर मानसिक या शारीरिक क्रूरता को साबित करने के लिए उत्पीड़न की हर घटना का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है. अदालत ने कहा कभी-कभार जीवनसाथी द्वारा की गयी क्रूरता को साबित करने के लिए दो या तीन घटनाएं पर्याप्त होती हैं. कई बार मानसिक क्रूरता शारीरिक क्रूरता से ज्यादा कठोर होती है.
न्यायमूर्ति अरुणा सुरेश ने कहा पक्ष के लिए आवश्यक नहीं है कि वह जीवनसाथी के आचरण को क्रूरता की श्रेणी में लाने के लिए हर घटना बतायें.
उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फ़ैसले को पलट दिया जिसमें, महिला की याचिका में अपने पति पर लगाये गये आरोपों को सामान्य प्रकृति का बताते हए तलाक की अनुमति नहीं दी गयी थी.महिला ने अलग रह रहे पति से तलाक की मांग करते हए कहा था कि उसने साथ रहने के दौरान कई बार उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी. इस जोड़े ने वर्ष 1974 में शादी रचायी थी.
महिला दिसंबर 1989 तक अपने पति के साथ रह रही थी. यह महिला इस उम्मीद में अपने पति के साथ रही कि शायद उसके व्यवहार में सुधार आ जाएं.
1 टिप्पणियाँ:
देर आया एक बहुत अच्छा फैसला है कि- जीवनसाथी द्वारा क्रूरता की कुछ घटनाएं भी तलाक का पर्याप्त आधार हो सकती है. तलाक पाने की खातिर मानसिक या शारीरिक क्रूरता को साबित करने के लिए उत्पीड़न की हर घटना का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है. कभी-कभार जीवनसाथी द्वारा की गयी क्रूरता को साबित करने के लिए दो या तीन घटनाएं पर्याप्त होती हैं. मानसिक क्रूरता शारीरिक क्रूरता से ज्यादा कठोर होती है. न्यायमूर्ति अरुणा सुरेश ने कहा पक्ष के लिए आवश्यक नहीं है कि वह जीवनसाथी के आचरण को क्रूरता की श्रेणी में लाने के लिए हर घटना बतायें.
इन्टरनेट या अन्य सोफ्टवेयर में हिंदी की टाइपिंग कैसे करें और हिंदी में ईमेल कैसे भेजें जाने हेतु मेरा ब्लॉग http://rksirfiraa.blogspot.com देखें. अच्छी या बुरी टिप्पणियाँ आप करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें.
# निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन: 09868262751, 09910350461 email: sirfiraa@gmail.com, महत्वपूर्ण संदेश-समय की मांग, हिंदी में काम. हिंदी के प्रयोग में संकोच कैसा,यह हमारी अपनी भाषा है. हिंदी में काम करके,राष्ट्र का सम्मान करें.हिन्दी का खूब प्रयोग करे. इससे हमारे देश की शान होती है. नेत्रदान महादान आज ही करें. आपके द्वारा किया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है.
Post a Comment