उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने शनिवार को न्याय प्रणाली में कम खर्च की योजना और राष्ट्रमंडल खेलों में करीब 40 हजार करोड़ रुपये के खर्च की आलोचना की।
न्यायमूर्ति एके गांगुली ने एक सेमिनार में कहा कि नौवीं योजना में सरकार ने न्यायिक प्रणाली के लिए सिर्फ 385 करोड़ रुपये आवंटित किए जो खर्च योजना का सिर्फ 0.071 फीसदी था। दसवीं योजना में स्थिति में आंशिक रूप से सुधार आया जब सरकार ने 700 करोड़ या खर्च योजना का 0.078 फीसदी खर्च किया।
इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 120 करोड़ की आबादी वाले देश के उच्च न्यायालय में 600 न्यायाधीश हैं।
गांगुली ने कहा कि अगर आप समग्र विकास चाहते हैं तो न्यायिक संरचना में अवश्य सुधार किया जाना चाहिए। वंचित तबके को न्यायाधीशों की जरूरत होती है। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी अपना केस लड़ सकती है लेकिन अगर किसी व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया गया है, तो उसका क्या परंपरागत अदालत प्रणाली में विलंब एवं काफी खर्च होता है। इसलिए हमें वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली विकसित करने की जरूरत है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पिंकी सी घोष ने कहा कि देश की आठ हजार अदालतों में दो करोड़ 40 लाख मामले लंबित हैं। न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या और वर्तमान लंबित मामलों के समाधान में ही 300 से ज्यादा वर्ष लग जाएंगे।
न्यायमूर्ति एके गांगुली ने एक सेमिनार में कहा कि नौवीं योजना में सरकार ने न्यायिक प्रणाली के लिए सिर्फ 385 करोड़ रुपये आवंटित किए जो खर्च योजना का सिर्फ 0.071 फीसदी था। दसवीं योजना में स्थिति में आंशिक रूप से सुधार आया जब सरकार ने 700 करोड़ या खर्च योजना का 0.078 फीसदी खर्च किया।
इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 120 करोड़ की आबादी वाले देश के उच्च न्यायालय में 600 न्यायाधीश हैं।
गांगुली ने कहा कि अगर आप समग्र विकास चाहते हैं तो न्यायिक संरचना में अवश्य सुधार किया जाना चाहिए। वंचित तबके को न्यायाधीशों की जरूरत होती है। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी अपना केस लड़ सकती है लेकिन अगर किसी व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया गया है, तो उसका क्या परंपरागत अदालत प्रणाली में विलंब एवं काफी खर्च होता है। इसलिए हमें वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली विकसित करने की जरूरत है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पिंकी सी घोष ने कहा कि देश की आठ हजार अदालतों में दो करोड़ 40 लाख मामले लंबित हैं। न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या और वर्तमान लंबित मामलों के समाधान में ही 300 से ज्यादा वर्ष लग जाएंगे।
1 टिप्पणियाँ:
बहुत अफ़सोस है कि-नौवीं योजना में सरकार ने न्यायिक प्रणाली के लिए सिर्फ 385 करोड़ रुपये आवंटित और राष्ट्रमंडल खेलों में करीब 40 हजार करोड़ रुपये के खर्च किए। 120 करोड़ की आबादी वाले देश के उच्च न्यायालय में 600 न्यायाधीश हैं, देश की आठ हजार अदालतों में दो करोड़ 40 लाख मामले लंबित हैं। न्यायाधीशों की वर्तमान संख्या और वर्तमान लंबित मामलों के समाधान में ही 300 से ज्यादा वर्ष लग जाएंगे।
यह हमारे के लोगों की बहुत बड़ी बदनसीबी हैं कि-आज देश की न्याय व्यवस्था इतनी ख़राब हो चुकी है फिर भी हमारे देश के नेता के सुधार हेतु इच्छुक
नहीं है. होना तो यह चाहिए कि-आबादी को देखते हुए उच्च न्यायालयों में कम से कम 12000 न्यायाधीश और न्यायिक प्रणाली के लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित हो.
इन्टरनेट या अन्य सोफ्टवेयर में हिंदी की टाइपिंग कैसे करें और हिंदी में ईमेल कैसे भेजें जाने हेतु मेरा ब्लॉग http://rksirfiraa.blogspot.com देखें. अच्छी या बुरी टिप्पणियाँ आप करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें.
# निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन: 09868262751, 09910350461 email: sirfiraa@gmail.com, महत्वपूर्ण संदेश-समय की मांग, हिंदी में काम. हिंदी के प्रयोग में संकोच कैसा,यह हमारी अपनी भाषा है. हिंदी में काम करके,राष्ट्र का सम्मान करें.हिन्दी का खूब प्रयोग करे. इससे हमारे देश की शान होती है. नेत्रदान महादान आज ही करें. आपके द्वारा किया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है.
Post a Comment