पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Sunday, May 10, 2009

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 11को

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद अब उच्चतम न्यायालय के बार एसोसिएशन के चुनाव की बारी है. यह 11 मई को होगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल ही वरिष्ठ वकील के पद से नवाजे गए रुपिंदर सिंह सूरी इस चुनाव में अध्यक्ष पद के सशक्त उम्मीदवार हैं. श्री सूरी ने कहा है कि अगर वह अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो जूनियर वकीलों को न्यायसंगत मानदेय और अप्पू घर की जमीन पर बन रहे भवन में चेंबर दिलाने का प्रयास करेंगे. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त श्री सूरी ने कहा कि वह बार एसोसिएशन के कामकाज में पारदर्शिता लायेंगे.

0 टिप्पणियाँ: