पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, May 13, 2009

बलात्कारी बेटे को बचाने का आरोपी पुलिस अधिकारी बहाल

उड़ीसा सरकार ने अपने बलात्कारी बेटे को बचाने के आरोपी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बिद्या भूषण मोहंती का निलंबन वापस लेकर उसे बहाल कर दिया है।गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार रात मोहंती का निलंबन वापस ले लिया।"

वर्ष 2007 में राज्य सरकार ने होमगार्ड्स के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक मोहंती को अपने बलात्कारी बेटे बिट्टी (23) को कथित रूप से बचाने के आरोप में निलंबित किया था। बिट्टी को मार्च 2006 में राजस्थान में एक 26 वर्षीय जर्मन महिला के साथ बलात्कार के आरोप में सजा सुनाई गई थी।

बिट्टी जयपुर जेल में सात वर्ष की कैद की सजा काट रहा था लेकिन 20 नवंबर 2006 को 15 दिन के पेरोल पर रिहा होने के बाद वह वापस नहीं लौटा।

राजस्थान के एक न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उड़ीसा सरकार ने मोहंती को निलंबित कर दिया था। उन पर अपने फरार बेटे को बचाने का आरोप था।

0 टिप्पणियाँ: