बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा में तलवार लहराने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान विधान सभा में विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे समेत करीब बीस अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सदर पुलिस ने स्थानीय अदालत के आदेश पर सोमवार 11 मई को वसुंधरा राजे समेत करीब बीस लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गत 17 अप्रैल को जूनागढ़ में आयोजित सभा में वसुंधरा राजे ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भेंट की गई तलवार म्यान से निकाल कर लहराई थी।
गौरतलब है कि अधिवक्ता सुरेन्द्र पाल शर्मा ने स्थानीय एक अदालत में इस्तगासा पेश कर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश देने की गुहार की थी। अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई कर सदर पुलिस को वसुंधरा राजे समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सदर पुलिस ने स्थानीय अदालत के आदेश पर सोमवार 11 मई को वसुंधरा राजे समेत करीब बीस लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान गत 17 अप्रैल को जूनागढ़ में आयोजित सभा में वसुंधरा राजे ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भेंट की गई तलवार म्यान से निकाल कर लहराई थी।
गौरतलब है कि अधिवक्ता सुरेन्द्र पाल शर्मा ने स्थानीय एक अदालत में इस्तगासा पेश कर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश देने की गुहार की थी। अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई कर सदर पुलिस को वसुंधरा राजे समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment