दिल्ली की एक अदालत ने संसद में सवाल पूछने के एवज में धन लेने के मामले में संलिप्त सात सांसदों को बुधवार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सिद्धार्थ ने पूर्व सांसदों छत्रपाल सिंह लोढा, अन्ना साहेब एमके पाटिल, वाईजी महाजन, एनके कुशवाहा, लालचंद कोल, रामसेवक सिंह और सीपी सिंह को 25 हजार के मुचलके और इतनी ही अन्य राशि के अन्य मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया।
एक निजी चैनल के स्टिंग आपरेशन दुर्योधन के वर्ष 2005 में 11 सांसदों को संसद में सवाल पूछने के एवज में पैसे लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था। मामला प्रकाश में आने के बाद इन सभी को संसद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इनमें से दस सांसद लोकसभा के और एक सांसद राज्यसभा से था।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment