पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, October 23, 2009

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान मतो की गिनती शुक्रवार से शुरू होगी।


बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के 25 सदस्यों के लिए 9 अक्टूबर को हुए चुनाव के तहत मतों की गिनती शुक्रवार से शुरू होगी। मतगणना का कार्य हाईकोर्ट स्थित बार कौंसिल के सभा भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगा।
बार काउंसिल के सचिव तथा रिटर्निग अधीकारी राजेन्द्र पाल मलिक के अनुसार 186 मतदान केन्द्रों से 266 मतपेटियां बुधवार को ही जोधपुर पहुंच गई थी। मतदान के दौरान डाले गए 32 हजार वोटों की गिनती करीब डेढ़ माह तक चलेगी। यह कार्य काउंसिल के सभा भवन में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

0 टिप्पणियाँ: