इफको चौक के पास अपनी पत्नी के साथ आ रहे एक वकील को पुलिस ने पीट दिया। इसके विरोध में गुड़गांव सिविल कोर्ट के सैकड़ों वकीलों ने पूरे दिन भर सड़क को जाम रखा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सोहना रोड पर वकीलों ने जाम लगा दिया और टायरों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, देर शाम तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं होने की वजह से बार एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को सामूहिक हड़ताल का ऐलान कर दिया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार कर, बर्खास्त करने की मांग की है।
सिविल कोर्ट के वकील दिलबाग सिंह, अपनी ऑल्टो से आ रहे थे। उनकी पत्नी भी उस वक्त साथ थी। सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे कार के दस्तावेज मांगे और इसे पूरा न होने की दलील देने लगे। दोनों के बीच बहस के बाद, वहां मौजूद दो कांस्टेबल और एक एएसआई ने उनके साथ मारपीट की और कार की टायर के नीचे पांव रखकर, इसे दबाने की कोशिश की। गुड़गांव बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों के इस बर्ताव की एसोसिएशन निंदा करती है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की भी मांग की है। बुधवार को पुलिस की ओर से माकूल जवाब नहीं मिलने पर, वकीलों ने बृहस्पतिवार को हड़ताल का फैसला लिया है।
डीसीपी राकेश आर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
सिविल कोर्ट के वकील दिलबाग सिंह, अपनी ऑल्टो से आ रहे थे। उनकी पत्नी भी उस वक्त साथ थी। सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे कार के दस्तावेज मांगे और इसे पूरा न होने की दलील देने लगे। दोनों के बीच बहस के बाद, वहां मौजूद दो कांस्टेबल और एक एएसआई ने उनके साथ मारपीट की और कार की टायर के नीचे पांव रखकर, इसे दबाने की कोशिश की। गुड़गांव बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों के इस बर्ताव की एसोसिएशन निंदा करती है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की भी मांग की है। बुधवार को पुलिस की ओर से माकूल जवाब नहीं मिलने पर, वकीलों ने बृहस्पतिवार को हड़ताल का फैसला लिया है।
डीसीपी राकेश आर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment