पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, October 13, 2009

राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों की नियुक्ति की।


राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में एक न्यायाधीश और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में दो और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की है।
आज यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार नल्ला भूमा नारायण राव और समुद्रला गोविंदराजलू को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय और पीयूष माथुर को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है । इन तीनों का सेवा काल दो साल का होगा और वह पद कार्यभार संभालने की तिथि से लागू माना जायेगा।
इसी प्रकार आलोक सिंह को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है। इनका सेवा काल पद कार्यभार संभालने की तिथि से लागू माना जायेगा।

0 टिप्पणियाँ: