पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Thursday, October 29, 2009

सेक्रटरी के लिए 'सेक्सी ऐड' देकर फंसा वकील


सेक्रटरी के लिए ऐसी ऐड ना तो आपने देखी होगी और ना ही सुनी होगी। शिकॉगो में भारतीय मूल के एक वकील ने सेक्रटरी के लिए अखबार में दिए ऐड में कहा था कि सेक्रटरी को काम के अलावा उसके और लॉ फर्म में उसके पार्टनर के साथ सेक्स भी करना होगा। इस मामले में वकील के खिलाफ जांच शुरू हो गई है और उसका वकालत का लाइसेंस तक रद्द हो सकता है।

ब्रिटिश अखबार सन् के मुताबिक वकील समीर चौहान शादीशुदा हैं और दो बच्चों का पिता है। उन्होंने सेक्रटरी के पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाली युवतियों से बायोडाटा और फोटो के अलावा फिगर का ब्यौरा भी मांगा था। एक लड़की ने इसके लिए जब रुचि दिखाई तो जवाबी मेल में चौहान ने लिखा ऑफिस के काम के अलावा आपको हम दोनों पार्टनरों के साथ अकेले और कभी-कभी एक साथ सेक्स भी करना होगा। चौहान ने उससे यह भी कहा कि ऑफिस उसे उत्तेजक कपड़े पहनकर आने होंगे और कामुक अंदाज में बातचीत करनी होगी।

वकील की इस विश लिस्ट को जानने के बाद लड़की ने इंटरव्यू के लिए पहुंचने के बजाय अटॉर्नी रजिस्ट्रेशन ऐंड डिसिप्लिनरी कमिशन में शिकायत कर दी। एजेंसी अब पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोप सही पाए गए तो समीर चौहान का वकालत करने का लाइसेंस तक रद्द हो सकता है।

0 टिप्पणियाँ: