पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Thursday, October 22, 2009

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस पर चप्पल फेंकने के आरोप में तीन माह की सजा।


सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक जस्टिस की ओर चप्पल फेंकने के मामले में मुंबई स्थित विवादास्पद 'बॉस स्कूल ऑफ म्यूजिक' की चार महिला सदस्यों को तीन महीने कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने साथ ही कहा कि चप्पल फेंकना सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है।

कोर्ट ने बीती 20 मार्च की इस घटना के लिए सरिता पारिख, एनेट कोटियन, पवित्रा मुरली और लीला डेविड को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इनमें से एक सदस्य ने स्कूल से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में जस्टिस अरिजीत पसायत (अब रिटायर) की ओर चप्पल फेंका था।

इस फैसले के बाद सरिता और एनेट को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। वहीं कोर्ट ने दिल्ली और मुंबई के पुलिस कमिश्नरों से दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार करने के लिये कदम उठाने को कहा है। कोर्ट ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और जुडिशरी के खिलाफ बेतुके आरोप लगाती याचिका दायर करने के लिए इन सभी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

0 टिप्पणियाँ: