न्यायिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड आज अपना कार्यभार संभालेगे। राठौड ने बताया कि अतिरिक्त जिला न्यायाधीय न्यालालय संख्या, तीन के आदेशों के बाद वह अपना पद भार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि गत 20 सितंबर के बाद आरसीए का कार्य रूका पडा है। कार्यालय में ताले लगे हुए है एवं क्रिकेट गतिविधियों को लेकर खिलाडियों एवं जिला संघों में गहरे संशय की स्थिति है। उन्होने कहा कि हम सभी जिला संघों से बात करेंगे। उन्हें विश्वास में लेगे तथा खोए हुए आपसी सौहार्द को पुन: स्थपित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस महीने में आयोजित होने वाली सभी क्रिकेट गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के लिए सभी योजनाएं तथा व्यवस्था कल तक तैयार कर ली जाएगी।
![]() | संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन 6 Comments - 19 Apr 2011 पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ... More Link |
![]() | संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार 4 Comments - 19 Apr 2011 सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती।
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए।
पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ... More Link |
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment