पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Monday, May 24, 2010

हिट ऐंड रन के दौरान नशे में थे सलमान

मुंबई के बांद्रा इलाके में साल 2002 में अपनी कार एक बेकरी से भिड़ा देने के आरोपी ऐक्टर सलमान खान घटना के वक्त शराब के  नशे में थे। मुंबई की एक अदालत में गवाही के दौरान एक केमिकल ऐनलिस्ट ने यह बात कही। इस केमिकल ऐनलिस्ट ने सलमान के ब्लड सैंपल को टेस्ट किया था।

28 सितंबर 2002 को तड़के बेकरी से सलमान की लैंड क्रूजर पर टकरा जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे, जो बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे थे।

जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सलमान के ब्लड सैंपल में 62 मिलीग्राम अल्कोहल पाया गया जो स्वीकार्य स्तर से अधिक था। केमिकल ऐनलिस्ट डी. के. भालशंकर घटना के बाद पुलिस को दिए अपने बयान पर शुक्रवार को अदालत में भी कायम रहे। भालशंकर से सलमान के वकील दीपेश मेहता 15 जुलाई को जिरह करेंगे।

0 टिप्पणियाँ: