पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, May 19, 2010

पिता को मौत की नींद सुला, रात भर देखा टीवी

आस्ट्रेलिया में एक किशोर ने पहले तो अपने पिता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर पूरी रात टेलीविजन देखता रहा।

यह मामला फिलहाल अदालत में है। इस किशोर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। उसके खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चलाया जा रहा है। उस पर आरोप है कि उसने मुडगी के निकट अपने घर में पिता की हत्या की। अदालत में सोमवार को तथ्यों से जु़डा एक बयान दिया गया। यह बयान सुनवाई के दौरान न्यायधीश पीटर जानसन को सौंपा गया। यह घटना इसी साल 23 अप्रैल की है। बयान में कहा गया है, ""उस दिन (23 अप्रैल) रात लगभग 10.30 बजे इस किशोर ने इस घटना को अंजाम दिया। उसका कहना है कि बंदूक में गोलियां भरने के बाद उसने पिता द्वारा उसे शारीरिक रूप से दी गई प्रत़ाडना को याद किया और फिर अपने पिता के कमरे में पहुंचा।"" बयान के मुताबिक, ""उसने अपने पिता के कमरे की बत्तियां बंद कीं और अपनी आंख बंद करके गोली चला दी। इसके बाद वह अपने बिस्तर पर आ गया और पूरी रात टीवी देखता रहा।"" 

0 टिप्पणियाँ: