पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Monday, April 5, 2010

हाईकोर्ट: पहली बार हुई नियमित केस की संडे को सुनवाई

आप केस की सुनवाई जल्दी चाहते हैं तो जज से संडे के दिन सुनवाई का आग्रह भी किया जा सकता है। जज और वकील दोनों तैयार हों तो फिर ये काम नामुमकिन नहीं। ऐसी ही एक मिसाल पेश करते हुए रविवार के दिन पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के इतिहास में यह दिन जस्टिस के कन्नन की तरफ से संडे को कोर्ट लगाकर सुनवाई करने के लिए जाना जाएगा। इससे पहले शनिवार को अवकाश के दिन हाईकोर्ट ने कई अहम केसों पर सुनवाई तो की है लेकिन रविवार को सुने जाने वाले केसों में यह पहला मामला रहेगा। 

0 टिप्पणियाँ: