पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, April 9, 2009

बांग्लादेश में पूर्व प्रधान मंत्री का उनके घर से निष्कासन

बांग्लादेश की सरकार ने कहा है कि वह पूर्व प्रधान मंत्री ख़ालिदा ज़िया को
सरकारी घर से निकाल रही है, जहां वह पच्चीस वर्षों से भी अधिक समय से रह
रही थीं.

सरकारी प्रवक्ता अबुल कलाम आज़ाद ने ढाका में पत्रकारों को बताया कि
मंत्रिमंडल ने, राजधानी में थल सेना के अहाते में स्थित उनके घर का पट्टा
समाप्त करने का निर्णय लिया है.

सन 1981 में जब उनके पति, तद्कालीन राष्ट्रपति ज़ियाउर रहमान की राष्ट्र
विप्लव में हत्या कर दी गई थी, तब उन्हें दो सरकारी मकान दिए गए थे. तब
से वह और उनका परिवार थल सेना के अहाते में बने मकान में रह रहा है, और
शहर के बाहर, गुलशन क्षेत्र का मकान उन्होंने किराए पर उठा रखा है.

श्री आज़ाद ने कहा कि दो सरकारी घर रखना ग़ैर क़ानूनी है. उन्होंने कहा
सुश्री ज़िया गुलशन क्षेत्र के मकान में जा सकती हैं.

सुश्री ज़िया की लंबे समय से प्रतिद्वंदी रही प्रधान मंत्री शेख़ हसीना ने
पिछले सप्ताह संसद से कहा था कि थल सेना के अहाते की सुश्री ज़िया की ज़मीन
का इस्तेमाल वह उन थल सेना अधिकारियों के परिवारों के लिए अपार्टमेंट
बनवाने के लिए करना चाहती हैं जिनकी फ़रवरी में हुई सीमा प्रहरियों की
बग़ावत में मृत्यु हो गई थी.

0 टिप्पणियाँ: