पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, April 29, 2009

अनिल अंबानी हैलिकॉप्‍टर मामले के चश्‍मदीद गवाह की मौत

अनिल अंबानी की हत्या की साजिश के मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया है. इस मामले के एक गवाह भरत भोर्गे की रहस्यमय हालात में मौत हो गई है. भोर्गे का शव मंगलवार को मुंबई के एक रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला.
 भोर्गे एक मकैनिक थे. इन्होंने ही अंबानी के हेलिकॉप्टर में सबसे पहले कंकड़-पत्थरों को देखा था. ये कंकड़ इंजन को खराब कर सकते थे और हेलिकॉप्टर क्रैश हो सकता था. माना जा रहा है कि यह अनिल अंबानी की हत्या की साजिश हो सकती है. भरत का शव लोकल ट्रेन से कटी हुई हालत में मिला है.
उधर हेलिकॉप्टर में तोड़फोड़ के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने अब डाइरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) और विशेषज्ञों से इस मसले पर राय मांगी है ताकि जांच के नतीजों को पुख्ता किया जा सके. अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर के गियर बॉक्स में मिले सात पत्थरों को भी फरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) जांच के लिए भेजा है ताकि इनके प्रकार और बनावट का पता लग सके.

0 टिप्पणियाँ: