पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, April 7, 2009

हिन्दू तलाक कानून में संशोधन की सिफारिश

‘शादी टूटने और उसमें सुधार की गुंजाइश समाप्त होना: तलाक का एक अन्य आधार’ विषय पर भारतीय विधि आयोग ने अपनी 217वीं रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डॉ. एआर. लक्ष्मणन ने इस रिपोर्ट को केंद्रीय विवि मंत्री डॉ. हंसराज भारद्वाज के समक्ष पेश किया। 

0 टिप्पणियाँ: