पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, April 7, 2009

अस्मत मांगने के प्रकरण में राजस्थान विश्वविद्यालय ने चार्जशीट तैयार की

पीएचडी के लिए अस्मत मांगने के प्रकरण में राजस्थान विश्वविद्यालय ने आरोपी शिक्षक को चार्जशीट देने की तैयारी कर ली है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन.के. जैन ने बताया कि कानूनी राय लेने के बाद चार्जशीट तैयार कराई गई है। 14 फरवरी को पीएचडी के बदले अस्मत मांगे जाने के प्रकरण का खुलासा होने के बाद विश्वविद्यालय ने आरोपी शिक्षक डॉ.टी.एस. चौहान को निलम्बित कर जांच के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया। कमेटी ने आठ दिन में प्रकरण की जांच करके रिपोर्ट कुलपति डॉ.एन.के. जैन को सौंप दी। कुलपति ने रिपोर्ट कानूनी राय के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता एवं महाधिवक्ता के पास भिजवा दिया। वहां से कानूनी रिपोर्ट आने के बाद विवि प्रशासन ने आरोपों के आधार पर चार्जशीट तैयार की और जांच कमेटी को ही इसका काम सौंपा गया था। विवि के अधिकारियों का कहना है कि इसी माह आरोपी शिक्षक सहित घटना में दोषी लोगों के खिलाफ चार्जशीट सौंपी जाएगी।


0 टिप्पणियाँ: