पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Wednesday, April 22, 2009

लादेन और कसाब का भी राशन कार्ड

एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने वोटर लिस्ट तैयार करने में होनेवाली गड़बड़ी को साबित करने के लिए आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन और मुंबई हमले के मामले में गिरफ्तार कसाब का पुणे में बना जाली राशन कार्ड पेश किया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में वोटरों की सूचियां राशन कार्ड की मदद से बनायी गयी हैं. राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र भारत का अकेला ऐसा राज्य है, जहां राशन कार्ड में फ़ोटो नहीं होता है. राज ने अपनी पार्टी के लोगों से इस तरह के फ़रजी वोटरों से सतर्क रहने को कहा है. राज ठाकरे ने पुणे में एक रैली में दोनों का फ़र्जी राशन कार्ड पेश करते हए कहा कि राजनेता अपने वोटों की खातिर कितना नीचे गिर जाते हैं, कि जाली राशन कार्ड और वोटर आइकार्ड धड़ल्ले से बनवा देते हैं. उन्होंने कहा कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हमारी सुरक्षा को कितना खतरा है. राज ने रैली में एनसीपी के नेता शरद पवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि जब देश में चुनाव चल रहा है तो क्रिकेटरों को देश से बाहर क्यों भेजा गया. उन्होंने कहा कि हम रोज चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं, कि हर नागरिक वोट डाले और सिर्फ़ पैसे के लिए क्रिकटरों को साउथ अफ्रीका भेज देते हैं.

0 टिप्पणियाँ: