पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Saturday, April 11, 2009

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी


जयपुर : पंद्रहवीं लोकसभा के लिए राज्य के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना शनिवार को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद जुत्शी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल होगी। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी व 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 7 मई को व मतों की गिनती 16 मई को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ: