आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में स्थित कोर्ट के अंदर एक व्यक्ति ने जज पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में जिला मैजिस्ट्रेट घायल हो गये। काकीनाडा पुलिस ने बताया कि थर्ड अडिशनल जिला एवं सेशन जज एन. मारूति शर्मा के चेहरे पर एक व्यक्ति ने कोर्ट में ही तेजाब फेंक दिया। शर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान सूर्यनारायण के रूप में हुई है, जिसे घटना के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति अपने से जुड़े एक मामले की सुनवाई के लिये अदालत में मौजूद था। पुलिस के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से इस व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया।
![]() | संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन 6 Comments - 19 Apr 2011 पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ... More Link |
![]() | संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार 4 Comments - 19 Apr 2011 सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती।
न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए।
पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ... More Link |
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment