पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, April 7, 2009

बीमा कंपनी ट्रक मालिक को दे मुआवजा

दिल्ली उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी न्यू इंडिया कारपोरेशन लिमिटेर्डं को आदेश दिया है कि वह ट्रक मालिक को क्षतिग्रस्त वाहन की मरम्मत के सिलसिले में ब्याज सहित एक लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करे।
आयोग ने बीमा कंपनी को यह आदेश भी दिया कि वह उपभोक्ता द्वारा सौंपे गए बिलों पर अदायगी न करने की वजह से सेवा में लापरवाही के लिए उपभोक्ता को पांच हजार रुपये अतिरिक्त प्रदान करे। न्यायमूर्ति जेडी कपूर की अध्यक्षता वाले आयोग ने कहा कि जिला उपभोक्ता फोरम ने इस मामले पर विस्तृत रूप से विचार किया। कंपनी की अपील को खारिज करते हुए आयोग ने कहा फोरम ने सुनवाई में जिन तथ्यों को पाया उनमें कोई अनियिमितता नहीं है।

0 टिप्पणियाँ: