पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, April 21, 2009

मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल समाप्त, चावला कल सभालेंगे नये सीईसी का कार्यभार

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री एन गोपालस्वामी पांच साल लंबे कार्यकाल के बाद आज सेवानिवृत्त हो गये...उनका कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण घटनाओं और सुर्खियों से भरा रहा है...खासकर के चुनाव आयुक्त नवीन चावला को हटाने की अनुशंसा का मामला काफी लंबे समय तक भारतीय समाचार माध्यमों की सुर्खियों में रहा था...ये पहली बार है जब किसी मुख्य चुनाव आयुक्त ने साथी चुनाव आयुक्त को हटाने की संस्तुति सरकार से की हो...हालांकि मंत्रिमंडल की सलाह पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी नहीं दी थी....

इस मौके पर चुनाव आयोग के कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है कि वो इस अहम संस्था में जनता के विश्वास को बनाये रखेगा...चुनाव आयुक्त नवीन चावला और एस वाई कुरैशी भी इस मौके पर उपस्थित थे...

कल श्री नवीन चावला देश के 16वें चुनाव आयुक्त के तौर पर कार्यभार संभालेंगे...श्री चावला 1969 बैच के आईएएस अधिकारी हैं...और वो 29 जुलाई 2010 तक इस पद पर रहेंगे...उनके मुख्य चुनाव आयुक्त बनने की वजह से रिक्त हुये पद पर मौजूदा ऊर्जा सचिव श्री वी एस सम्पथ की नियुक्ति की गई है....देश में ये पहला मौका है कि आम चुनाव के दौरान किसी मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल पूरा हुआ है.

0 टिप्पणियाँ: