मुंबई पर हुए हमले की जांच कर रही विशेष अदालत ने पाकिस्तान के 22 आरोपियों के खिलाफ़ आज गैर जमानती वारंट जारी किया. विशेष अदालत के न्यायाधीश एमएल तहलियानी ने इस मामले में जांच कर रहे मुंबई पुलिस आयुक्त, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) निदेशक एवं अन्य जांच अधिकारियो को संबोधित करते हुए आज वारंट जारी किया. अदालत ने सभी आरोपियों को अदालत में हाजिर करने का आदेश दिया है. अदालत ने सिर्फ़ 22 पाकिस्तानी आरोपियों के खिलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी किया है, जबकि पांच लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कल 35 वांछित आरोपियों में से 27 लोगों के खिलाफ़ जो कि पाकिस्तान के रहनेवाले हैं, वारंट जारी करने की अपील की थी. श्री निकम ने याचिका दाखिल कर कहा था कि सिर्फ़ 27 आरोपियों के खिलाफ़ विस्तृत जानकारी मिल सकी है. इसमें से कुछ लोगों के बारे में दूतावास से जानकारी हासिल की गयी, लेकिन कुछ लोगों का पूरा नाम नहीं पता चल सका. श्री निकम ने अदालत से आग्रह किया था कि इन आरोपियों के खिलाफ़ गैर जमानती वारंट दूतावास चैनल के जरिये भेजा जाए.आरोपियों में से कुछ प्रमुख के नाम और पते मिले हैं जिसमें जकीउर रहमन लखवी, अबू हमजा, हाफ़िज मोहम्मद सइद उर्फ़ हफ़ीज साब, जरार शाह, अबू अब्दुल रहमान, अबू उमर सइद, अबू अल कामा उर्फ़ अमजिद, अबू मुफ्ती सइद और कर्नल आर सदाउतल्लाह शामिल हैं. मुंबई में 26 नवंबर को हमले के मामले में तीन गवाहों से भी पूछताछ हुयी.
Wednesday, June 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment