जयपुर की एक अदालत ने दो मामलों में सुनवाई कर माणक चौक और विधायकपुरी थाने को आयकर विभाग के तैंतीस से अधिक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। अधिवक्ता जहूर अहूमद नकवी ने दायर मामले के हवाले से बताया कि आयकर विभाग ने जयपुर के एक रत्न व्यवसायी के ठिकानों एवं प्रतिष्ठानों पर गत 20 मई को छापा मारा था। छापे में रत्नों का मूल्यांकन अधिक किया साथ ही करीब तीन करोड़ रूपये से अधिक मूल्य के रत्न और करीब अस्सी हजाररूपये की नकदी गायब हो गई। नकवी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे की कार्यवाही के दौरान रत्न व्यवसायी के कर्मचारियों से कथित दुर्व्यवहार किया तथा मारपीट भी की। मुख्य न्यायिक मजिस्टेट जयपुर शहर ने दोनों मामलों पर सुनवाई कर माणक चौक और विधायकपुरी थाने को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिये हैं।
Monday, June 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment