राजस्थान राज्य सरकार के निर्देशानुसार डूंगरपुर जिले में शुद्घ के लिए युद्घ अभियान के तहत कार्यवाही जारी है।
जिला रसद अधिकारी जीएल बोहरा ने बताया कि अभियान के तहत रसद, कृषि, स्वास्थ्य एवं बाट माप विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा की गई कार्यवाही में अब तक 49 उचित मूल्य दुकानदारों में वितरण में पाई गई अनियमितताओं पर विभागीय प्रकरण बनाए गए हैं। इनमें से चार दुकानदारों के प्राधिकार पत्र गंभीर अनियमितताओं के कारण निलंबित किए गए हैं। इसी प्रकार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत घरेलु गैस का दुरूपयोग करने के कारण 7 सिलेण्डर सीज किए जाकर जिला कलक्टर न्यायालय में इस्तगासे प्रस्तुत किए गए हैं।
इसके अलावा बाट व माप विभाग द्वारा 18 प्रकरण बनाए गए हैं तथा दो अप्रमाणिक कांटे सीज किए गए हैं।
दल द्वारा खाद्य पदार्थों के 7 नमूने लिए गए हैं जो खाद्य तेल, मसाले, दूध, मिठाई व लस्सी के हैं। कृषि विभाग के साथ में 7 नमूने खाद-बीज एवं कीटनाशकों के लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला यह अभियान आगामी आदेशों तक भी जारी रहेगा।
दल द्वारा खाद्य पदार्थों के 7 नमूने लिए गए हैं जो खाद्य तेल, मसाले, दूध, मिठाई व लस्सी के हैं। कृषि विभाग के साथ में 7 नमूने खाद-बीज एवं कीटनाशकों के लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाया जाने वाला यह अभियान आगामी आदेशों तक भी जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment