पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, July 17, 2009

नब्बे साल के बुजुर्ग ने अदालत से कहा, 'मुझे तलाक चाहिए'


छह दशक की शादीशुदा जिंदगी के बाद 90 साल के एक शख्स ने तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। तलाक का कारण उन्होंने पत्नी के क्रूरतापूर्ण व्यवहार को बताया है। इस शख्स ने अदालत को बताया है कि 50 साल तक शादी अच्छी चली। माहौल बिगड़ना तब शुरू हुआ जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने बेटों के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू किया जो घाटे में चला गया। बेटों ने घाटे का दोष उनके सर मढ़ा। इससे बेटों के साथ उनके रिश्तों में तनाव आ गया। उनकी पत्नी उन्हें छोड़ कर बेटों के साथ रहने लगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी और बेटे उनके साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हैं। इसी वजह से उन्हें तलाक लेने का फैसला करना पड़ा।

0 टिप्पणियाँ: