पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Sunday, July 12, 2009

कैप्टन पूनम कौर को बर्खास्त करने का आदेश


अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाने की दोषी पायी गयी सेना की एक महिला अधिकारी को सैन्य कोर्ट मार्शल ने सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है।
पटियाला में डिवीजन मुख्यालय में आयोजित कोर्ट मार्शल ने कल यह आदेश दिया कि सैन्य सेवा कोर (एएससी) की अधिकारी कैप्टर पूनम कौर को बख्रास्त किया जाए। कौर के वकील और सेवानिवृत्त कर्नल एस के अग्रवाल ने आज बताया, ‘‘कोर्ट मार्शल ने उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। कैप्टन पूनम कौर पर 11 आरोप लगाए गए था, जिसमें आदेश का पालन नहीं करना, अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गलत आरोप लगाना और सेवा संबंधी मामलों पर मीडिया से बात करने के आरोप शामिल हैं।''
करीब पांच माह तक चली सुनवाई के बाद सैन्य अदालत का फैसला आया है जो अब पुष्टि के लिए पश्चिमी कमान के कमांडर ले. जनरल टी के सप्रू के समक्ष जाएगा। कौर सेना की दूसरी महिला अधिकारी हैं, जिन्हें कोर्ट मार्शल किया गया है।

0 टिप्पणियाँ: