पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, July 21, 2009

नैनो से यातायात स्थिति हो सकती है खराब-दिल्ली उच्च न्यायालय


हाल ही में सड़कों पर उतरी लखटकिया कार नैनो आने वाले दिनों में सड़क यातायात की स्थिति खराब कर सकती है। दिल्ली उच्च न्यायालय के एक जज ने यह टिप्पणी की है।
न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने कहा, ‘‘ सड़क पर विभिन्न प्रकार के वाहनों, जरूरत के मुताबिक सड़कों की कमी और यातायात की डिजाइन एवं निजी वाहनों की बढ़ती तादाद के चलते भारतीय शहर पहले ही भारी यातायात की समस्या से जूझ रहे हैं।'' 
उन्होंने कहा, ‘‘ नयी सस्ती कार नैनो के सड़क पर उतरने के साथ स्थिति और खराब होने की आशंका है।'' न्यायालय ने यह टिप्पणी बीएमडब्ल्यू मामले में अपना फैसला सुनाते हुए की। बीएमडब्ल्यू मामले में अभियुक्त संजीव नन्दा की सजा की अवधि पांच वर्ष से घटाकर दो वर्ष कर दी गई है।
न्यायालय ने सड़कों पर आम लोगों की सुरक्षा के प्रति ‘उदासीनता' के लिए केन्द्र को लताड़ लगाते हुए सड़क सुरक्षा के लिए कुछ सुझाव दिए।

1 टिप्पणियाँ:

Anonymous said...

सही कहा आपने, भोजपुरी खोज डॉट ब्लागस्पाट पर आपका ब्लॉग सामिल कर लिया गया है