पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Tuesday, July 21, 2009

उच्च न्यायालय ने संजीव नंदा की सजा घटाई।


दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को लगभग दस साल पुराने बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में पूर्व नेवी चीफ एडमिरल एसएम नंदा के पोते व आ‌र्म्स डीलर सुरेश नंदा के बेटे संजीव नंदा की सजा घटाकर दो साल कर दी। हाईकोर्ट ने उसे लापरवाही से मौैत के मामले का दोषी माना। इससे पहले निचली अदालत ने नंदा को गैर इरादतन हत्या का दोषी करार देते हुए पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी। खचाखच भरी अदालत में जस्टिस कैलाश गंभीर ने कहा कि संजीव नंदा पर गैर इरादतन हत्या का मामला नहीं बनता है। वहीं इस मामले में सबूत मिटाने के आरोप में दोषी करार दिए गए राजीव गुप्ता की सजा भी अदालत ने एक साल से घटाकर छह महीने कर दी। गुप्ता के दोनों नौकरों भोलानाथ व श्याम सिंह की सजा को छह-छह माह से घटाकर तीन-तीन माह कर दिया गया। 

हाईकोर्ट ने इस मामले में अपने आपको चश्मदीद गवाह बताने वाले सुनील कुलकर्णी के बयान को झूठा करार दिया है। अदालत ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया है कि वह सुनील कुलकर्णी के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 340 के तहत कार्यवाही करने के लिए शिकायत करे। 

संजीव के पिता सुरेश नंदा, मां रेणु नंदा व बहन सोनाली ने कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी परंतु उन्हें असल में न्याय अब मिला है। सुरेश नंदा ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे और उनका बेटा बाकी बची सजा काटेगा।

0 टिप्पणियाँ: