पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Tuesday, July 14, 2009

सत्र न्यायाधीश निलंबित।


राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने प्रतापगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाकांत अग्रवाल को न्यायालय में नियुक्तियों में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनका मुख्यालय जोधपुर मुख्यपीठ रखा है। 

प्रतापगढ़ को जिला बनाए जाने के बाद वहां नवसृजित जिला एवं सत्र न्यायालय के पहले न्यायाधीश अग्रवाल के खिलाफ न्यायालय में कनिष्ठ लिपिक एवं स्टेनोग्राफर की नियुक्ति में अनियमितता की शिकायत मिली थी। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (विजिलेंस) ने जांच में अनियमितता के आरोपों को सही पाया। इस पर हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आरसी गांधी ने अग्रवाल को निलंबित कर दिया। मामले की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश प्रकाश टाटिया को सौंपी गई है।

0 टिप्पणियाँ: