पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, July 23, 2009

मुशर्रफ़ को अदालत में पेश होने का नोटिस।


पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने 3 नवंबर 2007 को आपातकाल लागू करने और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को बर्खास्त करने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को बुधवार को नोटिस जारी किया। मुशर्रफ ने सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश पर तत्काल टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। 
प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मुहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली 14 न्यायाधीशों की एक खंडपीठ ने पाकिस्तान सरकार द्वारा मुशर्रफ का बचाव करने से इंकार कर दिए जाने के बाद मुशर्रफ को निजी तौर पर या फिर अपने वकील के जरिए 29 जुलाई को अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करने के पहले प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि 3 नवंबर, 2007 को उठाए गए कदमों की जिम्मेदारी तय करना जरूरी है।

0 टिप्पणियाँ: