पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Friday, July 17, 2009

अब पुलिस विवादित जमीनों पर भी नजर रखेगी।


कोटा पुलिस ने तय किया है कि जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमले व हत्या जैसी वारदातों को टालने के लिए पुलिस अब ऐसी जमीनों व विवादों पर नजर रखेगी। पहले उन्हें समझाया जाएगा नहीं मानेंगे तो पाबंद कराया जाएगा।
आईजी व एसपी ने सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की विवादित जमीनों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस झगड़े की जड़ तलाश करेगी। पहली कोशिश यह होगी कि दोनों पक्षों में समझाइश कर विवाद खत्म किया जाए। यदि विवाद खत्म नहीं होता है या न्यायालय में विचाराधीन है तो उन्हें झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ: