पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट

Thursday, July 2, 2009

न्यूयॉर्क के सबसे बड़े ठग मेडॉफ को 150 साल की सजा


वॉल स्ट्रीट इतिहास में सबसे बड़ी धोखाधड़ी के आरोप में अमेरिका की एक जिला अदालत ने एक व्यक्ति को 150 वर्ष की सजा सुनाई है। इस घटना को सुनकर धोखाधड़ी के शिकार लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। दिलचस्प बात यह है कि 71 मेडॉफ नाम के इस व्यक्ति को अपने पकड़े जाने का कोई दुख नही है।  अदालत में पूछताछ के दौरान वह चुप्पी साधे रहे, जबकि ग्राहकों ने आशा जताई थी कि वह अदालत में अपने इस गंभीर अपराध के कारणों पर प्रकाश डालेंगे।

0 टिप्पणियाँ: