पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Saturday, August 22, 2009

तीनों सेनाओं में स्थायी कमीशन पर सुनवाई आज।


सेना में महिला अफसरों के साथ हो रहे भेदभाव पर आज दिल्ली हाईकोर्ट एक अहम फैसला सुना सकती है। इस मामले में तीनों सेनाओं की 30 महिला अफसरों ने याचिका दायर कर मांग की है कि सेना के उस नियम को बदला जाए जिसके मुताबिक उन्हें 14 साल की सर्विस के बाद रिटायर कर दिया जाता है।
तीनों सेनाओं की करीब ढाई हजार महिला अधिकारियों को आज दिल्ली हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई का इंतजार है। जहां सरकार को यह बताना है कि तीन सेवा विस्तार और 14 साल की सेवा के बावजूद महिला अधिकारियों को सेना क्यों न तो स्थायी कमीशन दे रही है और न ही सेवानिवृत्ति का लाभ। 
तीन साल से कोर्ट में चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान सरकार कभी अमरीका सेना के मॉडल का हवाला देती है तो कभी महिला अधिकारियों के कम प्रशिक्षण का। महिलाओं को स्थायी कमीशन न देने के पीछे सरकार यहां तक कहती है कि युद्ध बंदी बनाए जाने की सूरत में महिलाओं की मुसीबत बढ़ सकती है।
1992 में सेना में महिलाओं की भागीदारी के लिए अल्प सेवा कमीशन शुरू किया गया। शुरुआती पांच साल की सेवाओं के बाद इन अधिकारियों को पहले पांच साल और बाद में चार साल का सेवा विस्तार दिया गया। लेकिन अब इन महिला अफसरों को रक्षा मंत्रालय 14 साल की सेवा के बाद सेना से चलता कर रहा है। वहीं फौज में अपनी जिंदगी के कीमती साल देने वाली महिलाओं के लिए न तो पेंशन है न मेडिकल सुविधाएं और न ही पूर्व सैनिक का दर्जा। 
वहीं दो फीसदी विधवा कोटे से सेना में शामिल हुई महिला अधिकारियों की मुसीबत दोहरी है। अधेड़ उम्र की बेरोजगारी से निपटने के लिए सहारा कुछ भी नहीं है। 
महिलाओं के लिए भारतीय सेना में न तो सेवा शर्तों में कोई छूट है न ही सेवा स्थितियों में कोई रियायत। महिला अफसरों के लिए न तो प्रमोशन का प्रावधान है और न ही वह मेजर रैंक तक पहुंच सकती हैं। 
खास बात यह है कि सेना में अफसरों के 24 हजार से ज्यादा पद खाली हैं।
रक्षा मंत्रालय की नाकाम नीतियों का ही नतीजा है कि अल्प सेवा कमीशन की महिला अधिकारी सेना छोड़ने को मजबूर हैं।

0 टिप्पणियाँ: