पढ़ाई और जीवन में क्या अंतर है? स्कूल में आप को पाठ सिखाते हैं और फिर परीक्षा लेते हैं. जीवन में पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मिलता है. - टॉम बोडेट
संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकता: बालाकृष्णन
6 Comments - 19 Apr 2011
पूर्व प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने संपत्ति से संबंधित सूचनाओं के गलत उपयोग बताते हुए आयकर अधिकारियों से कहा कि वह अपनी संपत्ति का खुलासा नहीं कर सकते। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता पी बालाचंद्रन की ओर से आयरकर विभाग से बालाकृष्णन की संपत्ति की सूचना मांगने पर आयकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने हलफाना दाखिल किया है कि वह अपनी सम्पत्ति को ...

More Link
संवैधानिक अधिकार है संपत्ति का अधिकार
4 Comments - 19 Apr 2011
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और सरकार मनमाने तरीके से किसी व्यक्ति को उसकी भूमि से वंचित नहीं कर सकती। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने अपने एक फैसले में कहा कि जरूरत के नाम पर निजी संस्थानों के लिए भूमि अधिग्रहण करने में सरकार के काम को अदालतों को 'संदेह' की नजर से देखना चाहिए। पीठ की ओर से फैसला लिखते हुए न्यायमूर्ति ...

More Link

Wednesday, August 19, 2009

पूर्व मंत्री एनोस को न्यायिक हिरासत में भेजा।


झारखंड के दो पूर्व मंत्री एनोस एक्का और हरिनारायण राय को सोमवार को यहां आय से अधिक सम्पत्ति मामले में अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे विधायक एक्का और राय ने यहां की निगरानी अदालत में समर्पण किया। न्यायाधीश बी के खान ने एक्का को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

विशेष लोक अभियोजक नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एक्का की जमानत मामले पर अब 22 अगस्त को सुनवाई होगी। एक्का ने पूरे दस्ताबेज अदालत को उपलब्ध नहीं कराए हैं। अदालत ने राय को भी 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने एक्का की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी थी जबकि राय की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी।

0 टिप्पणियाँ: