Wednesday, August 19, 2009
पूर्व मंत्री एनोस को न्यायिक हिरासत में भेजा।
झारखंड के दो पूर्व मंत्री एनोस एक्का और हरिनारायण राय को सोमवार को यहां आय से अधिक सम्पत्ति मामले में अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे विधायक एक्का और राय ने यहां की निगरानी अदालत में समर्पण किया। न्यायाधीश बी के खान ने एक्का को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
विशेष लोक अभियोजक नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एक्का की जमानत मामले पर अब 22 अगस्त को सुनवाई होगी। एक्का ने पूरे दस्ताबेज अदालत को उपलब्ध नहीं कराए हैं। अदालत ने राय को भी 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने एक्का की अग्रिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी थी जबकि राय की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment